विधायक पर डीडीए अफसर से बदसलूकी का आरोप, अभी एफआईआर नहीं

 


विधायक पर डीडीए अफसर से बदसलूकी का आरोप, अभी एफआईआर नहीं


दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के एक अधिकारी ने लक्ष्मी नगर के आप विधायक नितिन त्यागी पर मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में डीडीए के अधिशासी अभियंता एके जैन ने लक्ष्मी नगर थाने में शिकायत दी है। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 


 

थाने में दी गई शिकायत में कहा गया है कि शुक्रवार को डीडीए की टीम यमुना खादर इलाके में विकास कार्य के लिए मार्किंग करने गई थी। इस बारे में एनजीटी ने आदेश दे रखा है। आरोप है कि उसी दौरान स्थानीय विधायक नितिन त्यागी वहां पहुंच गए। 

वह सुप्रीम कोर्ट की तरफ से निर्माण कार्य पर लगाई गई पाबंदी का हवाला देते हुए काम रोकने का दबाव डालने लगे। इस दौरान अधिकारियों ने उनको बताया कि वह सिर्फ जमीन की पहचान कर रहे हैं। 

आरोप है कि विधायक ने अधिकारियों की नहीं सुनी और वहां मौजूद डीडीए कर्मचारियों, ठेकेदार व उसके कर्मियों के साथ बदतमीजी व गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान हाथापाई भी की गई। कर्मचारियों ने एके जैन को सूचना दी तो वे भी पहुंचे। उनका कहना है कि विधायक ने उनकी भी बात नहीं सुनी और बदतमीजी की। 

डीडीए कर रहा था सुप्रीम कोर्ट की अवमानना : नितिन त्यागी
विधायक नितिन त्यागी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि डीडीए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से निर्माण कार्य रोके जाने के आदेश का उल्लंघन करने के लिए बुलडोजर लेकर यमुना खादर में पहुंचा था। 

वह एनजीटी के आदेश का हवाला देते रहे, लेकिन जब उनसे आदेश की कॉपी मांगी गई तो वह पुरानी थी। प्रदूषण बढ़ने पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद की अनुमति का कोई पत्र उनके पास नहीं था। इलाके के एसडीएम को बुलाकर काम रुकवाया गया। उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत विभिन्न एजेंसियों से करेंगे।